Jaisalmer woman gets panchayat order to tie husband to tree | वनइंडिया हिंदी

2017-05-31 6

Dhanaram, a resident of Khinyasar village in Pokhran, had never thought that regular arguments between his wife Ganga and mother would turn so ugly that police would have to intervene. He too was tied to a tree for 4-5 days on the orders of village panchs.

धनाराम को अपनी मां का साथ नहीं छोड़ने पर पंचों ने ऐसा फरमान सुनाया कि हर कोई चौक गया। धनाराम की पत्नी गंगा की शिकायत पर पंचों ने फरमान सुनाया है कि धनाराम को खुले आसमान की नीचे एक सप्ताह तक पेड़ से बंधा रहेगा। वहीं, पंचों का ये भी कहना है कि धनाराम तभी सुधारेगा जब उसकी पत्नी उसे रोज दो थप्पड़ मारेगी।